लखनऊ. जैसा कि आप सभी जानते है डिजिटल मीडिया ने पिछले कुछ ही वर्षों में इतनी तेजी से बढ़त हासिल की है कि मीडिया इंडस्ट्री के पहले से चले आ रहे परंपरागत तरीके बौने नजर आने लगे हैं. आज हर अखबार अपने डिजिटल माध्यम ई-पेपर के बदौलत पुनः एक नई जिंदगी पा रहा है.
पत्र, पत्रिका, न्यूज़ चैनल और अनेक तरह के अन्य माध्यम अब डिजिटल प्लेटफार्म की मदद से नयी ऊंचाई पर पहुंचे हैं.
आज के आधुनिक समय में यह माध्यम बहुत ही सशक्त और दाम में किफायती और पारदर्शी है. भविष्य में अगर आप खुद की पहचान से किसी बिजनेस मॉडल को शुरू करते हैं तो बेहद कम खर्च में न्यूज पोर्टल आपके लिए एक बेहतर विकल्प होगा…
आइये जानते है न्यूज़ पोर्टल के कुछ महत्वपूर्ण फायदे
- इसे कहीं से भी चलाया जा सकता है. आप घर, ऑफिस या खुले आसमान के नीचे भी अपना लैपटॉप ले कर बैठ सकते है.
- इसकी पहुँच दुनिया भर में है.
- ऑनलाइन विज्ञापन से कमाई का रास्ता खुलता है. वेबसाइट प्रसिद्ध और पुरानी हो जाने पर बढ़िया ट्रैफिक होने से आमदनी अच्छी हो जाती है.
- DAVP या अन्य संस्थाओं में एम्पैनलमेंट की प्रक्रिया पूर्ण कर स्थाई रूप से बहुत बढ़िया आमदनी और प्रसिद्धि मिलती है.
- चूँकि, आप पत्रकार हैं तो ख़बरों से अपडेट रहते ही हैं, विभिन्न वेबसाइट पर समाचार पढ़ते ही हैं… तो उतने ही समय में आप अपनी वेबसाइट को अपडेट कर सकते हैं, मतलब डेली अपडेट हुआ बेहद आसान.
- इसके अतिरिक्त, आप की लिखी किताबें, इ-बुक, मिले सम्मान, अवार्ड्स इत्यादि का पूरा कलेक्शन एक जगह कर सकते हैं, जो आपकी प्रोफाइल को बेहतरीन तरीके से मजबूती प्रदान करता है.
- अपनी साइट के माध्यम से आप एक्सक्लूसिव खबरें, आर्टिकल सेल कर सकते हैं, किसी फीचर एजेंसी अथवा न्यूज एजेंसी की तरह.
- मार्केट या किसी संस्थान से स्थाई विज्ञापन प्रबंधन कर बेहतर कमाई का श्रोत है.
- साथ ही आज के समय के हिसाब से अथाह विस्तार की संभावनाएं भी है.
न्यूज़ पोर्टल के बारे में और अधिक जानकारी या अपना न्यूज़ पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क करें.
Mobile & WhatsApp No. +91 9889777918